नई दिल्ली: शाहदरा जिले की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से 24 मोबाइल फोन 27 सिम, एक लैंड लाइन फोन, एक वाईफाई डीवााइस और लैपटॉप बरामद किया है.
जॉब लगाने का देता था झांसा
शाहदरा जिला के एडिशनल डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील कुमार, रघुनंदन और हासिम के तौर पर हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटीबी एनक्लेव थाना अंतर्गत दिलशाद गार्डन कॉलोनी के एक फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसके बाद ज़ीटीवी एनक्लेव थाना पुलिस की एक टीम गठित की गई और इस टीम ने फ्लैट में छापा मारकर सुनील और रघुनंदन को गिरफ्तार किया फ्लैट से 24 मोबाइल फोन, 27 सिम, एक लैंड लाइनफोन, एक वाईफाई डीवााइस, लैपटॉप और रजिस्टर बरामद हुआ. पूछताछ के बाद इनके तीसरे साथी हासिम को गिरफ्तार किया गया, हासिम एक निजी टेलीकॉम कंपनी में काम करता है, वह इन्हें फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम उपलब्ध कराता था, जिसके बाद हासिम को भी गिरफ्तार कर लिया गया.