दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, जॉब दिलाने के नाम करते थे ठगी - call center network busted in shahadra delhi

जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

fake call center network busted in shahadra delhi
शाहदरा: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, जॉब दिलाने के नाम करते थे ठगी

By

Published : Jan 23, 2021, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिले की जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से 24 मोबाइल फोन 27 सिम, एक लैंड लाइन फोन, एक वाईफाई डीवााइस और लैपटॉप बरामद किया है.


जॉब लगाने का देता था झांसा

शाहदरा जिला के एडिशनल डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील कुमार, रघुनंदन और हासिम के तौर पर हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटीबी एनक्लेव थाना अंतर्गत दिलशाद गार्डन कॉलोनी के एक फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसके बाद ज़ीटीवी एनक्लेव थाना पुलिस की एक टीम गठित की गई और इस टीम ने फ्लैट में छापा मारकर सुनील और रघुनंदन को गिरफ्तार किया फ्लैट से 24 मोबाइल फोन, 27 सिम, एक लैंड लाइनफोन, एक वाईफाई डीवााइस, लैपटॉप और रजिस्टर बरामद हुआ. पूछताछ के बाद इनके तीसरे साथी हासिम को गिरफ्तार किया गया, हासिम एक निजी टेलीकॉम कंपनी में काम करता है, वह इन्हें फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम उपलब्ध कराता था, जिसके बाद हासिम को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

लक्ष्मीनगर: बैंकों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार



तीनों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह एक निजी कंपनी में जॉब दिलाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी किया करता था. आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन जॉब पोर्टल से वह लोग नॉकरी की तलाश कर रहे लोगों का डिटेल लेकर उसे फोन कर जॉब दिलाने का झांसा देते थे, कॉल करने के लिए 15 लड़कियों की भर्ती की गई थी. बहरहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है. ये पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया.




For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details