नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर जनता की अलग-अलग राय सामने आ रही है. चुनाव को लेकर विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मधु विहार के इंद्रा कैम्प के लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की तो पता चला कि कुछ लोग सरकार के काम से खुश हैं तो कुछ नाराज.
ETV मोहल्ला:BJP विधायक पर फूटा लोगों का गुस्सा! लगाया काम नहीं करने का आरोप - ईटीवी भारत
इटीवी भारत के खास कार्यक्रम इटीवी मोहल्ला के तहत ईटीवी भारत की टीम ने विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मधु विहार के इंद्रा कैम्प के लोगों से बातचीत की तो लोग स्थानीय बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा से नाराज नजर आए.
विश्वास नगर से ETV मोहल्ला की खास रिपोर्ट
जेजे क्लस्टर इंद्रा कैम्प के लोगों ने बताया कि बीते 5 साल में उनकी समस्या जस के तस है. उनके कॉलोनी की सड़कें खराब हैं. सीवर का पानी सड़कों पर जमा होता है. लोगों ने कहा कि स्थानीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा उनकी कॉलोनी बस्ती में कभी नहीं आए. किसी काम से जब बस्ती के लोग उनके पास जाते हैं तो वह कहते है कि झुग्गी बस्ती के लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया तो वह काम क्यों करें.