दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रदूषण के खिलाफ EDMC का एक्शन, हॉट स्पॉट इलाकों में चलाया अभियान - East MCD deploy mist sprinklers curb pollution

वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए कार्यवाही की जा रही है. ईस्ट एमसीडी की टीम ने पूर्वी दिल्ली के दो हॉट स्पॉट आनंद विहार और विवेक विहार में सघन अभियान चलाया है.

प्रदूषण के खिलाफ EDMC

By

Published : Nov 9, 2019, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर ईस्ट एमसीडी की टीम ने पूर्वी दिल्ली के दो हॉट स्पॉट आनंद विहार और विवेक विहार में सघन अभियान चलाया है. इसके तहत मलबा, कूड़ा और प्लास्टिक कचरा हटाने का काम किया गया. साथ ही वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सड़कों से धूल साफ की गई और पानी का छिड़काव भी किया गया.

सड़कों पर पानी का छिड़काव किया

मेकेनिकल स्वीपर मशीन से रोड स्वीपिंग कराई गई
वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए कार्यवाही के अंतर्गत आनंद विहार वार्ड क्षेत्र से 62 मीट्रिक टन मलबा और 65 मीट्रिक टन कूड़ा हटाया गया. निगम की टीम ने विकास मार्ग, सोमनाथ मार्ग, मार्ग संख्या-56 और 57 में 7 किलोमीटर मेकेनिकल स्वीपर मशीन से रोड स्वीपिंग का कार्य किया गया. इसके अलावा अत्याधुनिक वाटर स्प्रिंकलर से लगभग 78 किलोमीटर सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया.

वाटर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया
विवेक विहार क्षेत्र में 150 मीट्रिक टन मलबा, 85 मीट्रिक टन कूड़ा और 15 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा साफ किया गया. निगम की टीम ने झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया के ए, बी ब्लॉक क्षेत्र, मानसरोवर पार्क रोड फ्लाईओवर के नीचे और विवेक विहार क्षेत्र में करीब 8 किलोमीटर मेकेनिकल रोड स्वीपिंग का कार्य किया गया. इसके अलावा वाटर स्प्रिंकलर से करीब 56 किलोमीटर सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया.

लगातार पेट्रोलिंग जारी
निगमायुक्त निर्देश के तहत पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम क्षेत्र में निर्माण कार्य संबंधी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. रात में भी एरिया में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details