दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कीमती मोबाइल का झांसा देकर थमा देता था डमी मोबाइल, गिरफ्तार

शाहदरा जिले की सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है. पूछताछ में कई अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 4:54 PM IST

शाहदरा: सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद किया गया है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 13 जुलाई को सीमापुरी के मंगलवार चौक के पास से बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल की छिनतई कर ली थी.

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगालना शुरू किया. इसके आधार पर बाइक की पहचान की गई, जो एक महिला के नाम पर था. पुलिस ने जब करावल नगर स्थित स्वामी तक पहुंची तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा मनीष चोपड़ा बाइक इस्तेमाल करता है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी मनीष चोपड़ा की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हो गया है. पूछताछ के दौरान 6 अन्य आपराधिक मामले का खुलासा भी हुआ है. आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह लोगों को कीमती मोबाइल का झांसा देकर डमी मोबाइल लोगों को थमा देता था और उसका मोबाइल लेकर फरार हो जाता था.

वेस्ट जिले के तिलक नगर थाना क्षेत्र से भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आई थी, जहां पुलिस ने दो शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में झपटमारी की कई वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से सोने की तीन चेन भी बरामद की गई है.

डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दीपक और प्रवीण है. दोनों मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले हैं, जिनके ऊपर पहले से झपटमारी और डकैती के कुल 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को इनके पास से चोरी की स्कूटी, बाइक के साथ-साथ मोबाइल फोन मिला है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Crime in Ghaziabad: गाजियाबाद रैपिड रेल ट्रैक निर्माण पर चोरों की नजर, पुलिस ने नौ चोरों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details