नई दिल्ली: सड़कों पर बढ़े अपराध की संख्या को देखते हुए विवेक विहार आरडब्ल्यूए ने एक बड़ा कदम उठाया है. विवेक विहार आरडब्ल्यूए ने राम मंदिर के पास पुलिस को एक बूथ बना कर सौंपा है. आरडब्ल्यूए को उम्मीद है इसके बाद इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी और अपराध पर लगाम लगेगा.
विवेक विहार RWA ने पुलिस बूथ बनवाया
राम मंदिर के पास बनाया पुलिस बूथ
विवेक विहार बी ब्लॉक में राम मंदिर के पास पुलिस बूथ स्थानीय आरडब्ल्यूए ने बनवाया है, ताकि यहां पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जा सके. आरडब्लूए का कहना है कि यहां एक तिराहा है, जो काफी व्यस्त रहता है. यहां पुलिस की उपस्थिति होने की वजह से लंबी दूरी तक निगरानी की जा सकेगी.
बॉर्डर से सटे होने की वजह बच निकलते हैं अपराधी
बता दें कि अनलॉक के बाद से ही इस इलाके में अपराध में काफी तेजी आ गई थी. बॉर्डर से सटे होने की वजह से अक्सर अपराधी वारदात को अंजाम देकर उत्तर प्रदेश की सीमा में भाग जाते थे. इसी को देखते हुए आरडब्ल्यूए ने इस तिराहे पर पुलिस बूथ बनवाया है और साथ ही यहां सीसीटीवी भी लगवाया गया है, ताकि अब कोई भी अपराधी यहां से बचकर फरार ना हो पाए.