दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का फायदाः डीटीयू ने अपग्रेड की अपनी लाइब्रेरी - Assistant Registrar Renu

दिल्ली समेत देशभर के करीब 12 सौ छात्रों को मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाने वाले दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली केंपस ने लॉकडाउन का खूब फायदा उठाया. केंपस ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए अपने लाइब्रेरी को अपग्रेड कर लिया है.

DTU upgraded library in lockdown
डीटीयू लाइब्रेरी

By

Published : Oct 12, 2020, 10:28 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने जहां सामान्य लोगों के काम-धंधे बंद करा दिए, वहीं कुछ सरकारी संस्थाओं के लिए यह फायदेमंद भी साबित हुआ. शाहदरा स्थित दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) की पूर्वी दिल्ली केंपस ने इस लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए अपने लाइब्रेरी को अपग्रेड कर लिया है.

डीटीयू ने अपग्रेड की अपनी लाइब्रेरी

किताबों से लेकर सॉफ्टवेयर तक सब है मौजूद

कैम्पस ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए लाइब्रेरी के लिए खूब किताबें बटोरीं. वहीं नए-नए सॉफ्टवेयर भी ढूंढ लाए, ताकि छात्रों को विषय से संबंधित किसी भी चीज के लिए परेशान ना होना पड़े. असिस्टेंट रजिस्ट्रार रेणु बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान भी छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी गई.

हो रही है प्लेसमेंट की तैयारी

असिस्टेंट रजिस्ट्रार रेणु ने बताया कि फैकल्टीज के द्वारा लगातार ऑनलाइन क्लास चलाए गए और छात्रों को स्टडी मैटेरियल भी दिया गया. उनका कहना है कि आने वाले प्लेसमेंट के लिए भी छात्रों को जरूरी सूचनाएं प्रेषित कर दी गई है. वहीं कैम्पस ने प्लेसमेंट के लिए एक खूबसूरत ऑडिटोरियम भी तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details