नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच पूर्वी दिल्ली के एम्स कहे जाने वाले गुरु तेग बहादुर अस्पताल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है.
बदले गए GTB अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. आरएस रौतेला होंगे नए एमडी - जीटीबी अस्पताल एमडी
कोरोना महामारी से लड़ाई के बीच पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर को बदल दिया गया है.
शनिवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डॉ. सुनील कुमार फिलहाल अस्पताल में सर्जरी विभाग में डायरेक्टर प्रोफेसर के पद पर काम करते रहेंगे. उनके स्थान पर अस्पताल के ही एनेस्थीसिया विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर आरएस रौतेला को अस्पताल का नया मेडिकल डायरेक्टर बनाया गया है.
कोरोना महामारी की लड़ाई के बीच अचानक मेडिका डायरेक्टर का बदला जाना काफी आश्चर्यजनक है. जानकारी के अनुसार यह फेरबदल प्रशासनिक कारणों से हुआ है. क्योंकि अभी उनकी उम्र 62 साल नहीं हुई, इसलिए उम्र के आधार पर उन्हें नहीं हटाया जा सकता है.