नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के कैंसर के मरीजों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट जल्द ही अपने जनकपुरी सेंटर पर रेडिएशन की सुविधा शुरू करने जा रहा है. दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बीएल शेरवाल का कहना है कि जनकपुरी सेंटर पर मरीजों के रेडिएशन के लिए कोबाल्ट थेरेपी की मशीन मंगा ली गई है.
DSCI के जनकपुरी सेंटर पर जल्द शुरू होगा कोबाल्ट थेरेपी से रेडिएशन बीएल शेरवाल ने कहा कि मशीन को अभी तक इंस्टॉल नहीं किया जा सका है. डॉ. शेरवाल का कहना है कि इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस सेंटर पर भी मरीजों को रेडिएशन की सुविधा मिलने लगेगी.
'मरीजों को आना पड़ता है पूर्वी दिल्ली सेंटर'
डॉ. शेरवाल बताते हैं कि फिलहाल जनकपुरी सेंटर पर ओपीडी के साथ ही कार्डियो, न्यूरो और गैस्ट्रो की डायग्नोस्टिक लैब है. यहां रोजाना करीब 50 -60 मरीजों की ओपीडी होती है. इसलिए यहां के जिन मरीजों को कीमो थेरेपी या रेडिएशन की जरूरत होती है, उन्हें इस्ट दिल्ली के सेंटर पर बुलाया जाता है, जिसमें मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जल्द ही ये परेशानी खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना काल में दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने 4 महीने में की 17 सर्जरी