दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पिंक लाइन पर बनेगा डबल डेकर पुल, नीचे चलेगा ट्रैफिक ऊपर दौड़ेगी मेट्रो - ईटीवी भारत

डीएमआरसी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर डबल डेकर पुल (फ्लाईओवर) बनाया जाएगा. यह पुल मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच बन रहे कॉरिडोर पर होगा. इसे भजनपुरा और यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के बीच में बनाया जाएगा.

पिंक लाइन पर बनेगा डबल डेकर पुल, etv bharat

By

Published : Aug 10, 2019, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: डीएमआरसी मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान इंजीनियरिंग की मिसाल पेश करने के लिए भी जानी जाती है. मेट्रो के चौथे फेज में पिंक लाइन के मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर पर डबल डेकर पुल बनाया जाएगा. 1.4 किलोमीटर लंबे डबल डेकर पुल पर नीचे ट्रैफिक और ऊपर मेट्रो चलेगी.

पिंक लाइन पर बनेगा डबल डेकर पुल

2 से 3 साल का समय लग सकता
डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार दिल्ली में मौजूदा मेट्रो लाइनों के बीच पिंक लाइन सबसे लंबी एवं महत्वपूर्ण लाइन है. इस लाइन पर सबसे ज्यादा इंटरचेंज स्टेशन बने हुए हैं. मेट्रो के चौथे चरण में मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच के सेक्शन को बनाया जाना है. वहीं अभी मजलिस पार्क से शिव विहार तक इस लाइन पर मेट्रो चल रही है. मौजपुर से मजलिस पार्क के बीच निर्माण कार्य पूरा होने पर यह लाइन एक सर्कल के रूप में दिल्ली में चलेगी. इस नए सेक्शन को पूरा करने में 2 से 3 साल का समय लग सकता है.

1.4 किलोमीटर लंबा होगा डबल डेकर पुल
डीएमआरसी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर डबल डेकर पुल (फ्लाईओवर) बनाया जाएगा. यह पुल मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच बन रहे कॉरिडोर पर होगा. इसे भजनपुरा और यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के बीच में बनाया जाएगा. इसमें ऊपर वाला पुल 18.5 मीटर की ऊंचाई पर होगा जिस पर मेट्रो चलेगी. वहीं नीचे वाला फ्लाईओवर 9.5 मीटर पर बनाया जाएगा. इस फ्लाईओवर पर ट्रैफिक चलेगा. यह डबल डेकर पुल 1.4 किलोमीटर लंबा होगा और सड़क के बीचों बीच इसे बनाया जाएगा.

मेट्रो भवन , etv bharat


तुगलकाबाद एयरोसिटी रूट पर भी डबल डेकर पुल
डीएमआरसी सूत्रों ने बताया कि इसी तरह का एक डबल डेकर पुल तुगलकाबाद- एयरोसिटी कॉरिडोर पर भी बनाया जाएगा. वहां पर लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा डबल डेकर पुल बनाया जाएगा. यह पुल अंबेडकर नगर से साकेत जी ब्लॉक मेट्रो स्टेशन के बीच बनाया जाएगा. अभी तक इस तरह का डबल डेकर पुल मेट्रो के तीन फेज में नहीं बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details