दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थकर्मियों में झिझक, बैठक कर समाधान पर हुई चर्चा - कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थकर्मियों में झिझक

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थकर्मियों में काफी झिझक नजर आ रही है. ऐसे में आज जिलाधीशों ने अपने क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटरों की मीटिंग बुलाई. इस बैठक के जरिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित करने के तरीकों पर चर्चा की गई.

meeting to motivate health workers for corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थकर्मियों को किया गया प्रोत्साहित

By

Published : Jan 19, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति स्वास्थ्यकर्मियों की झिझक को देखते हुए मंगलवार को जिलाधीशों ने अपने क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटरों की मीटिंग बुलाई और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित करने के तरीकों पर चर्चा की. शाहदरा डीएम के कार्यालय में हुई मीटिंग में कुछ अस्पतालों ने इस अभियान को सोशल मीडिया फ्रेंडली बनाने की सलाह दी.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थकर्मियों को किया गया प्रोत्साहित

सेंटर पर बने सेल्फी प्वाइंट
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की नोडल ऑफिसर डॉ प्रज्ञा शुक्ला बताती हैं कि मीटिंग में उन्होंने सलाह दी है कि वैक्सीनेशन कराने वालों को कलरफुल सर्टिफिकेट मिलना चाहिए और सेंटर पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाना चाहिए, जहां लोग वैक्सीन लगवाने के बाद सर्टिफिकेट के साथ सेल्फी लें और उसे अपने वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर के डीपी में लगाएं और उसे शेयर भी करें. इससे दुसरे लोग भी प्रोत्साहित होंगे। उनका कहना है कि इसके साथ ही मैराथन, और बैच का भी इस्तेमाल किया का सकता है। इन सभी उपायों को कैंसर जागरूकता में पहले आजमाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: बची हुई COVID-19 वैक्सीन के लिए अस्पताल में क्या हैं इंतजाम, जानिए

अस्पताल बनाएं लिस्ट
डॉ प्रज्ञा का कहना है कि फिलहाल वैक्सीन लगवाने वालों की लिस्ट जिला प्रशासन की तरफ से सेंटर को भेजा जाता है. इसमें लिस्ट बनाने वाले को पता नहीं होता कि अस्पताल का कौन सा कर्मचारी वैक्सीन लगवाना चाहता है और कौन नहीं. जबकि अस्पताल को इसकी जानकारी होती है. ऐसे में अगर लिस्ट बनाने का जिम्मा अस्पताल प्रशासन को मिले तो वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ेगी जो दूसरे लोगों को भी प्रोत्साहित करेगा. फिलहाल इन सुझावों पर जिला प्रशासन कोई फैसला नहीं ले पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details