नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति स्वास्थ्यकर्मियों की झिझक को देखते हुए मंगलवार को जिलाधीशों ने अपने क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटरों की मीटिंग बुलाई और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित करने के तरीकों पर चर्चा की. शाहदरा डीएम के कार्यालय में हुई मीटिंग में कुछ अस्पतालों ने इस अभियान को सोशल मीडिया फ्रेंडली बनाने की सलाह दी.
सेंटर पर बने सेल्फी प्वाइंट
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की नोडल ऑफिसर डॉ प्रज्ञा शुक्ला बताती हैं कि मीटिंग में उन्होंने सलाह दी है कि वैक्सीनेशन कराने वालों को कलरफुल सर्टिफिकेट मिलना चाहिए और सेंटर पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाना चाहिए, जहां लोग वैक्सीन लगवाने के बाद सर्टिफिकेट के साथ सेल्फी लें और उसे अपने वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर के डीपी में लगाएं और उसे शेयर भी करें. इससे दुसरे लोग भी प्रोत्साहित होंगे। उनका कहना है कि इसके साथ ही मैराथन, और बैच का भी इस्तेमाल किया का सकता है। इन सभी उपायों को कैंसर जागरूकता में पहले आजमाया जा चुका है.