नई दिल्लीः कड़कड़डूमा कोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपूर इलाके में हिंसा के आरोप में जेल में बंद शाहरुख पठान की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. एडिशनल सेशंस जज संजीव कुमार मल्होत्रा ने 8 मई को जांच अधिकारी को जवाब देने का निर्देश दिया है. शाहरुख पठान की ओर से वकील असगर खान ने कोर्ट को बताया कि जेल में शाहरुख पठान को कोरोना के संक्रमण का खतरा है.
जेल में भीड़ होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल है. असगर खान ने कहा कि शाहरुख पठान एक महीने से ज्यादा समय से जेल में है. शाहरुख की ओर से कहा गया कि हाईकोर्ट ने पिछले 5 मई को हाईकोर्ट ने जमानत के लिए सेशंस कोर्ट में याचिका दायर करने को कहा था.