दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की - सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र

दिल्ली सीमापुरी (Seemapuri) विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में एसएसबीएल ड्रेन (ssbl drain) के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए गए.

review meeting of various projects of delhi seemapuri assembly constituency
समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 11, 2021, 10:42 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री (Minister of Social Welfare, Government of Delhi) और सीमापुरी विधायक (Seemapuri MLA) राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat ) में सीमापुरी विधानसभा में मरम्मत एवं रखरखाव और वर्तमान परियोजनाओं की समीक्षा के लिए ईडीएमसी, डुसिब, दिल्ली जल बोर्ड, बीएसईएस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीमापुरी (Seemapuri) विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकास परियोजनाओं की मरम्मत एवं रख-रखाव समेत वर्तमान योजनाओं की समीक्षा की गई.

अहम मुद्दा एसएसबीएल ड्रेन का रहा


बैठक में सबसे अहम मुद्दा एसएसबीएल ड्रेन (ssbl drain) का था. जिस पर मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए कहा कि इंजीनियरों की लापरवाही की वजह से कई कॉलोनियों को जलभराव का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि एसएसबीएल ड्रेन में लापरवाही के चलते कई विधानसभाओं को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. अधिकारियों को इस परियोजना की सभी त्रुटियों को जल्द दुरुस्त करके प्राथमिकता के आधार पर ड्रेन का काम पूरा करने का निर्देश दिया.

पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड आपस में तालमेल दिखाएं


उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय होना बहुतय आवश्यक है, ताकि जनता के पैसे का सदुपयोग किया जा सके और परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें. उन्होंने कहा कि सीमापुरी क्षेत्र में एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड आपस में तालमेल दिखाएं, ताकि सड़क निर्माण के दौरान मैनहोल के ढक्कनों को स्पष्ट रूप से या तो चिन्हित किया जाए या फिर वहां मेनहोल को उठाकर उसका निर्माण संभव हो पाए. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि तीनों एजेंसी संयुक्त निरीक्षण करके इस मुद्दे का निस्तारण करें.


इसके अलावा, सीमापुरी विधानसभा में कई बरात घर और चौपाल में बिजली के कनेक्शन में हो रही देरी के मामले में बीएसईएस से स्पष्टीकरण मांगा गया. डुसिब और बीएसईएस के अधिकारियों के साथ चर्चा में यह तथ्य सामने आए कि डुसिब बिजली की बकाया राशि का जल्द भुगतान करें, ताकि नए कनेक्शन में हो रही देरी खत्म की जा सके. मंत्री श्री गौतम ने दोनों विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस मुद्दे पर दोनों विभाग के अधिकारी आपस में बैठकर विचार विमर्श करके समस्या का जल्द निस्तारण करें.

ये भी पढ़ें-सीमापुरी में डीडीए की जमीनों को अतिक्रमण और गंदगी से किया जाएगा मुक्त: राजेंद्र पाल गौतम


सुंदर नगरी स्थित कैप्टन जौहर अली मार्ग में पीडब्ल्यूडी की ग्रीन बेल्ट पर हुए अतिक्रमण को लेकर मंत्री श्री गौतम ने मौजूद अधिकारी को सख्त हिदायत दी कि इस अतिक्रमण के विरुद्ध एनजीटी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही शुरू की जाए. जनता के पैसे से जनता के लिए ग्रीन बेल्ट को विकसित किया गया था, जहां आज अवैध कब्जा हो चुका है. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अतिक्रमण करने वालों को इस मुद्दे पर नोटिस देकर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.


ये भी पढ़ें-सीमापुरी: हड़ताल से फैल रही गंदगी, निगम पार्षद ने काम पर लौटने की अपील की


बैठक में उठाए गए अलग-अलग इलाकों के मुद्दों में यह बात सामने निकलकर आई कि डुसिब, बीएसईएस, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड और ईडीएमसी के इंजीनियरों में आपसी तालमेल की कमी देखी गई, जिसके चलते मामले लंबित रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें-सीमापुरी थाना पुलिस ने जुआ खेलते 15 लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details