नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने जाली करेंसी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कैराना में छापेमारी कर गुरुवार को सर्राफ सहित दो लोगों को पकड़ लिया. शुक्रवार सुबह पुलिस टीम ने सर्राफ के घर पर फिर से छापा मारा. संभावना है कि जाली करेंसी बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस दौरान इनके पास से 8 लाख की फेक इंडियन करेंसी कैश, लैपटॉप, लैमिनेशन मशीन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए है.
स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि स्पेशल सेल उत्तरी रेंज टीम को गुप्त सूचना मिली की इंटरनेशनल करेंसी सिंडिकेट का एक सदस्य गुरुग्राम में छिपा है और बड़े पैमाने पर जाली करेंसी को मार्केट में सर्कुलेट कर रहा है. वह से अलग-अलग राज्यों में नकली नोटों सप्लाई करता है. सूचना के अनुसार, नौ सदस्यीय टीम इंस्पेक्टर नगेंद्र सिंह के नेतृत्व में कैराना पहुंची थी. जामा मस्जिद के पास रहने वाले सर्राफ इरशाद के साथ ही नई बस्ती में रहने वाले फरीद अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया था. मालूम चला कि दिल्ली में लाखों रुपये की जाली करेंसी पकड़ी जाने पर इरशाद का नाम प्रकाश में आया था.