नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अभी भी कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस अभी भी कोविड-19 नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती बरत रही है. पुलिस जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है, वही बिना मास्क पहने सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान भी काट रही है.
दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर से मिली जानकारी
दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर से मिली जानकारी के अनुसार आज भी दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क न पहनने को लेकर 2292 चालान किए गए है. वही खुले में थूकने के लिए 13 चालान और सोशल डिस्टन्सिंग का उल्लंघन के करने के लिए 67 चालान किए गए है, इसके अलावा पुलिस द्वारा आज कुल 757 लोगो को मास्क भी वितरित किया गया है.