दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हैरान करने वाला है दिल्ली में क्राइम रेट का आंकड़ा, कमिश्नर अमूल्य पटनायक चिंतित

दिल्ली में क्राइम रेट बढ़ता ही जा रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल हत्या की वारदातों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने इस पर चिंता जाहिर की है.

कमिश्नर अमूल्य पटनायक, commissioner Amulya Patnaik

By

Published : Aug 15, 2019, 6:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने का दावा करती है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में क्राइम रेट बढ़ता ही जा रहा है. इस साल हत्या की वारदातों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो दिल्ली पुलिस के लिए चिंता का विषय है. इसे लेकर पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने भी नाराजगी जाहिर की है और सभी डीसीपी को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

पिछले साल के मुकाबले बढ़ी हत्या की वारदातें

साल 2018 में 15 जुलाई तक हत्या की 248 वारदातें राजधानी में हुई थी. वहीं इस साल 15 जुलाई तक 282 हत्या की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. हत्या प्रयास की वारदातों में इस साल 13 फीसदी की कमी आई है. साल 2018 में जहां 15 जुलाई तक हत्या प्रयास के 298 मामले सामने आए थे, वहीं इस साल 259 हत्या प्रयास के मामले सामने आए हैं. हत्या की 15 फीसदी बढ़ी वारदातों ने दिल्ली पुलिस की फिलहाल नींद उड़ा दी है.

'50 फीसदी से ज्यादा हत्याओं का कारण गुस्सा'

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजधानी में हत्या की 50 फीसदी से ज्यादा वारदातों को केवल रंजिश और अचानक आये गुस्से के चलते अंजाम दिया गया है. पुलिस मानती है कि ऐसी वारदातों को रोक पाना बेहद मुश्किल है.

गैंगवार के चलते भी बढ़ रहा आंकड़ा

राजधानी में आधा दर्जन से ज्यादा गैंग्स के बीच चल रहे गैंगवार भी हत्या के आंकड़ों को बढ़ा रहे हैं. बाहरी दिल्ली से लेकर यमुना पार तक विभिन्न गैंगवार में हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस साल एक दर्जन से ज्यादा हत्याओं को गैंगवार में अंजाम दिया चुका है. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि गैंगवार के चलते होने वाली कई हत्याओं को रोकने में वो कामयाब रहे हैं.

इन इलाकों में बढ़ी वारदातें

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार हत्या की सबसे ज्यादा वारदातें मध्य और बाहरी जिले में बढ़ी हैं. मध्य जिले में साल 2018 में 15 जुलाई तक हत्या की 8 वारदातें हुई थी. वहीं इस साल 15 हत्याएं हो चुकी हैं. बाहरी जिला में जहां 2018 में 12 वारदातें हुई थीं, वहीं इस साल 23 हत्याएं हो चुकी हैं.

ये रहे आंकड़े:

एरियावर्ष 2018वर्ष 2019
उत्तर 11 09
मध्य 08 15
उत्तर-पश्चिम 23 17
बाहरी-उत्तर 28 38
रोहिणी 20 19
नई दिल्ली 03 02
दक्षिण-पश्चिम 09 14
पूर्वी 16 11
शाहदरा 14 14
उत्तर-पूर्व 16 28
दक्षिण 18 23
दक्षिण-पूर्व 25 24
द्वारका 25 26
बाहरी 12 23
पश्चिम 18 19

ABOUT THE AUTHOR

...view details