नई दिल्लीः इस गणतंत्र दिवस पर दिल्ली विधानसभा को एक नई पहचान मिलने वाली है. राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न चार शेर के मुंह वाला अशोक स्तंभ अब दिल्ली विधानसभा से जुड़ने वाला है. मंगलवार को इसकी शुरुआत हो गई है.
10 फीट का स्तंभ
नई दिल्लीः इस गणतंत्र दिवस पर दिल्ली विधानसभा को एक नई पहचान मिलने वाली है. राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न चार शेर के मुंह वाला अशोक स्तंभ अब दिल्ली विधानसभा से जुड़ने वाला है. मंगलवार को इसकी शुरुआत हो गई है.
10 फीट का स्तंभ
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल बताते हैं कि विधानसभा की इमारत के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ लगवाया जा रहा है. इसकी लंबाई 10 फीट की है. इसमें एक से अधिक धातु का मिश्रण है, जिसमें कोपर का ज्यादा इस्तेमाल किया गया ताकि बारिश में यह खराब ना हो.
सीएम करेंगे उद्घाटन
राम निवास गोयल बताते हैं कि यह विधानसभा के मुख्य द्वार के सामने के पोर्टिको की छत पर लगाया जा रहा है. जो देखने ने मुकुट की मणि की तरह लगेगा. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका उद्घाटन करेंगे.