दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: कोरोना मृतकों की मृत्यु दर में आई कमी, जाने नया आंकड़ा - कोरोना वायरस उपचार

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2889 नए मामले आए और इस दौारन 65 लोगों की जान चली गई. लेकिन इस बीत दिल्ली से ही राहत की खबर आई है. जंहा मरने वालों के आंकड़े में कमी आई है.

Death rate of corona dead decreased in Delhi
दिल्ली में कोरोना मृतकों के मृत्यु दर में आई कमी

By

Published : Jun 28, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना मरीजों के बीच अच्छी खबर भी आ रही है. दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों के दर में सुधार के बाद कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों के दर में कमी आई है. एक समय यह दर 3.9 फीसदी हो गई थी, जो अब घटकर 3.2 फीसदी रह गई है.

दिल्ली में कोरोना मृतकों के मृत्यु दर में आई कमी
10 दिन में मृत्यु दर में आई कमी
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक यहां 77240 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 2492 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिसाब से मृत्यु दर अब 3.2 फीसदी है. 19 जून को कुल 53116 मरीज थे और 2035 लोगों की मौत हो चुकी थी, तब मृत्यु दर 3.9 फीसदी थी. बीते एक सप्ताह में कोरोना से मरने वाले की दर कम हुई है. अब जिस हिसाब से मरीज बढ़ रहे हैं, उसके मुकाबले कम लोगों की ही मौत हो रही है. बीते एक सप्ताह में रोज 60 लोगों की मौत हुई है. पहले यह आंकड़ा 65 का था. वहीं, टॉप पांच राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा मृत्यु दर गुजरात की है और सबसे कम तमिलनाडु की है.

  • ऐसे घटी मृत्यु दर
तारीख मामले मृत्यु दर प्रतिशत
19 जून5311620353.9
20 जून5674621123.8
21 जून5974621753.6
22 जून626552233 3.6
23 जून666022301 3.5
24 जून703902365 3.4
25 जून737802429 3.3
26 जून772402492 3.2

ABOUT THE AUTHOR

...view details