दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DCW ने दिल्ली-मुंबई -फ्लाइट में यौन उत्पीड़न की कथित घटना पर पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी किया - DCW की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल

DCW issues notice to Delhi Police दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली से मुंबई की विमान में कथित यौन उत्पीड़न की एक घटना पर दिल्ली पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी किया है. इसी के साथ यात्री के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 3:16 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने विमान में कथित यौन उत्पीड़न की घटना पर दिल्ली पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी कर 23 अगस्त तक जवाब मांगा है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, ''दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट में यात्री ने छुपकर फ्लाइट अटेंडेंट और अन्य महिला का वीडियो और आपत्तिजनक फोटो ली. इसको लेकर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. ये बेहद संगीन मामला है."

आयोग ने विमान में एक यात्री द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रसारित एक वीडियो पर स्वत: संज्ञान लिया है. यह घटना 16 अगस्त, 2023 को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट में की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Exclusive Interview: रेप कैपिटल बन गई है दिल्ली, यह शर्म की बात, पढ़ें, DCW चीफ से खास बातचीत

महिला सहयात्री की अश्लील तस्वीरें खींचने की कोशिशःवायरल वीडियो में आरोप है कि एक यात्री एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट और अपनी महिला सहयात्री की अश्लील तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहा था. बताया गया है कि जब उसके मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें विमान में सवार महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली. इस बीच स्वाति मालीवाल ने मामले में आईजीआई एयरपोर्ट के पुलिस उपायुक्त और महानिदेशक, डीजीसीए को नोटिस जारी कर 23 अगस्त तक जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ेंः विदेशी महिला को गलत तरीके से छूने का वीडियो वायरल, DCW चीफ ने कहा- बेहद शर्मनाक!

मालीवाल ने यह भी कहा, “उड़ानों में यौन उत्पीड़न की शिकायतें बढ़ रही हैं. यह अस्वीकार्य है. इस विशेष मामले में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और मामले की गहन जांच की जानी चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए. डीजीसीए को उड़ानों में यौन उत्पीड़न के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए."

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में आधी रात को पहलवानों के प्रदर्शन में क्यों हुआ बवाल, जानें पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details