नई दिल्ली: पीएम मोदी का एक फैन साइकिल यात्रा करके बीजेपी के लिए वोट मांग रहा है. उनका एक समर्थक जेवर से साईकल से यात्रा करके दिल्ली पहुंचा.
यूपी का रहने वाला है दीपक बघेल
यूपी का रहने वाला दीपक बघेल 6 से 12 मई तक दिल्ली और हरियाणा में साईकल पर भाजपा का प्रचार करने निकला है. उसका मकसद नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है. उसकी चाहत है कि वो एक बार पीएम मोदी से मिले.
साईकिल यात्रा पर निकला मोदी का फैन साईकिल पर मोदी की तस्वीर है
दीपक बघेल बीते 6 मई को जेवर से साईकल यात्रा पर निकला है. उसने बताया कि वो टेम्पो चालक है. अपने काम से छह दिन का समय निकालकर वो बीजेपी का प्रचार करने निकला है ताकि एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकें. दीपक ने अपनी साईकल पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर और भाजपा के झंडे लगा रखे हैं.
उसने बताया कि ये साईकल भी वह अपने किसी परिचित से लेकर निकला है. वो चाहता है कि इस बार भी नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत से देश की बागडोर संभालें.
लोगों से कर रहा वोट की अपील
दीपक बघेल ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित है. उन्होंने देश के लिए इन पांच वर्षों में काफी काम किया है. वो आगे भी देश का विकास करेंगे. उसने कहा कि नरेंद्र मोदी देश की शान हैं.
वह साईकल पर प्रचार करते हुए लोगों से अपील कर रहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाजपा को वोट दें. वह हरियाणा में प्रचार करते हुए दिल्ली आ पहुंचा है. उसने कहा कि नरेंद्र मोदी ही देश का विकास कर सकते हैं.