नई दिल्ली:शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल दो नाबालिग सहित 5 आरोपियों को पकड़ा है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 67 वर्षीय शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि 18 फरवरी को उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल मिली, जिसमें एक लड़की अश्लील हरकत कर रही थी. कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को जबरन वसूली के फोन आने लगे.
कुछ लोगों ने उन्हें साइबर पुलिस स्टेशन एसएचओ के रूप में पेश किया और यह कहते हुए पैसे देने के लिए कहा कि पैसे ट्रांसफर नहीं किया जाता है तो उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जायेगा. उसके बाद दबाव के चलते शिकायतकर्ता ने कुल 13 लाख 70 हजार रुपए धोखेबाज के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और साइबर थाने के एसएचओ संजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने सीडीआर और व्हाट्सएप चैट से जानकारी एकत्र की. जिस बैंक के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए गए थे उसकी जानकारी ली गई. गहन विश्लेषण और तकनीकी सबूतों के माध्यम से जिला में कई छापे मारे गए और दो नाबालिग सहित 5 आरोपियों को पकड़ लिया गया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पीड़ितों को व्हाट्सएप वीडियो कॉल करते थे और दूसरे मोबाइल फोन का उपयोग करके लड़की का अश्लील वीडियो दिखाना शुरू कर देते थे. वह पीड़ित को भी ऐसा करने के लिए उकसाते थे और उस वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते. इसके बाद गैंग में से एक व्यक्ति खुद को साइबर पुलिस स्टेशन का एसएचओ बताते हुए पीड़ित को फोन करता था कि लड़की ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उसके बाद एक अन्य व्यक्ति पीड़ित को यह धमकी देकर फोन करता था कि वे पीड़ित के कथित वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे और इससे बचने के लिए उनसे पैसे ऐंठते थे.