दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

GTB अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग लैब की हुई शुरुआत, जल्द मिल सकेगी रिपोर्ट - Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital

पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल जीटीबी में भी कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत होने के बाद अब मरीजों को जल्द ही रिपोर्ट मिल सकेगी. इससे पहले जीटीबी में एडमिट मरीजों के सैम्पल को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज भेजना पड़ता था.

Corona Testing Lab started in GTB
जीटीबी में शुरू हुई कोरोना टेस्टिंग लैब

By

Published : Jul 8, 2020, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए अब टेस्टिंग की सुविधा में और विस्तार किया है. इसके तहत पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भी अब कोरोना की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बाद पूर्वी दिल्ली में दिल्ली सरकार का यह दूसरा अस्पताल है, जहां कोरोना टेस्टिंग लैब की शुरुआत हुई है.

जीटीबी में शुरू हुई कोरोना टेस्टिंग लैब
पहले भेजना पड़ता था बाहर

पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल जीटीबी को जून के शुरुआत में ही कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बना दिया गया था. लेकिन यहां 1500 बिस्तर की सुविधा होने के बाद भी अभी तक केवल 256 बिस्तरों पर ही मरीजों को भर्ती किया गया है. शायद मरीजों की इस कम संख्या को देखते हुए ही यहां अभी तक कोरोना के टेस्टिंग की सुविधा नहीं थी. जिसकी वजह से मरीजों के सैम्पल मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज भेजने पड़ते थे. लेकिन अब टेस्टिंग सुविधा बढ़ाते हुए राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बाद जीटीबी अस्पताल में भी कोरोना टेस्टिंग लैब की शुरुआत कर दी गई है.


लॉकडाउन से पहले खुलना था लैब

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के दूसरे बड़े अस्पताल और पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल होने की वजह से यहां लॉकडाउन के दौरान ही कोरोना टेस्टिंग लैब खुलनी थी, लेकिन किन्ही कारणों से इसमें देर होती रही. लैब बनने के बाद अस्पताल में मरीजों के रिपोर्ट आने में समय की बचत होगी और मरीज के अस्पताल में रुकने के समय में भी कमी आ सकती है. हाल ही में इस अस्पताल में आईसीयू के बिस्तरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details