दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिलशाद गार्डन: विधायक फंड के जरिए डी-पॉकेट में गली का निर्माण कार्य हुआ शुरू - दिलशाड गार्डन निर्माण कार्य

लंबे समय से लागू लॉकडाउन के कारण सरकारी कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी. ऐसे में अब इन कार्यों को सुचारू रूप से शुरू किया जा रहा है. आज दिल्ली के दिलशाड गार्डन के डी पॉकेट में विधायक फंड से गली का निर्माण दोबारा से शुरू हुआ.

construction work of street started in D pocket of dilshad garden in delhi
दिलशाद गार्डन के डी-पॉकेट में शुरू हुआ गली का निर्माण

By

Published : Jun 29, 2020, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: देश में लागू लॉकडाउन के कारण पिछले तीन महीनों से सभी सरकारी कामों की रफ्तार थम सी गई थी. ऐसे में अब अनलॉक वन के फेस में ये सभी कार्य वापस रफ्तार पकड़ रहे है. ऐसा ही दिल्ली के दिलशाड गार्डन में दिखा. इलाके के डी पॉकेट में विधायक फंड से गली का निर्माण दोबारा से शुरू हो गया है.

दिलशाद गार्डन के डी-पॉकेट में शुरू हुआ गली का निर्माण

चुनाव से पहले हुआ था शिलान्यास

दिलशाद गार्डन के डी पॉकेट में गेट नंबर-2 के साथ लगती गली काफी समय से उपेक्षित पड़ी थी. गली टूटी और उखड़ी पड़ी थी. जिसकी वजह से यहां सही तरीके से सफाई भी नहीं हो पाती थी और बच्चों और बुजुर्गों को गली से गुजरने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सबसे ज्यादा स्थिति बरसात के दिनों में खराब हो जाती थी. स्थानीय निवासियों की मांग पर विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने चुनाव से पहले ही इसे बनवाने का आश्वासन देते हुए इसका शिलान्यास भी कर दिया था.


पिछले साल के फंड का इस्तेमाल

स्थानीय आरडब्ल्यूए का कहना है कि इसके लिए पिछले साल ही फंड जारी कर दिया गया था, लेकिन किसी कारण से तब ये काम शुरू नहीं हो पाया था. लॉकडाउन खत्म होने पर आरडब्ल्यूए की मांग पर विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने इसे प्राथमिकता पर लेते हुए इसका निर्माण शुरू करा दिया है. उम्मीद है कि अगले एक हफ्ते में इसका काम पूरा भी हो जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details