नई दिल्ली: शीला सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने गांधी नगर विधानसभा से नामांकन दाखिल किया है. इस अवसर पर लवली ने कहा कि ये चुनाव आम आदमी पार्टी सरकार के झूठ के खिलाफ है.
अरविंदर सिंह लवली ने भरा नामांकन AAP पर साधा निशाना
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि ये चुनाव पिछले 5 साल में दिल्ली की अनदेखी, दिल्ली को पूर्ण विकास के रास्ते पर ले जाने, दिल्ली के व्यापारी को जीएसटी और सीलिंग से बचाने का, कांग्रेस के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का चुनाव है.
'गांधी नगर के लोगों के साथ हुआ अन्याय'
लवली ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार ने गांधी नगर के लोगों के साथ अन्याय किया है. गांधी नगर की सड़कें टूटी है, पानी गंदा आ रहा है, सीवर जाम है, पुराना पुल बंद कर दिया गया. गांधी नगर में कांग्रेस सरकार के वक्त जितने कॉलेज, समुदाय भवन बने थे आज उतने ही है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने 5 साल में कुछ नहीं किया.
'दोनों पार्टियों को उम्मीदवार नहीं मिला'
लवली ने बताया कि गांधी नगर में आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों को उम्मीदवार नहीं मिले. दोनों पार्टियों को ही अपने पार्टी में कोई ऐसा नहीं मिला जो चुनाव लड़ सके.