नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कई सुविधाओं का उद्घाटन किया. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहले से कई ऐसी सुविधाएं देता रहा है, जो आसपास के अन्य अस्पतालों में उपलब्ध नहीं होतीं. लेकिन, अब इस अस्पताल में कुछ ऐसी सुविधाएं शुरू हुई हैं. जिन्होंने पूर्वी दिल्ली या यूं कहें, यमुनापार की जनता के लिए इस अस्पताल को सही अर्थों में सुपर स्पेशलिटी बना दिया है.
इन विभागों का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ गुरुवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ओपन हार्ट सर्जरी, 16 बेड आईसीयू, ओटी कॉम्प्लेक्स, हेप्टाटोबलरी, बिराट्रिक और मेटाबोलिक सर्जरी सेंटर तथा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपना संबोधन भी दिया.
सीएम केजरीवाल ने अपने 10 साल याद किए
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि आज इस अस्पताल में आते हुए उन्हें अपने वे 10 साल याद आ गए, जब वे अपने एनजीओ के लिए इस अस्पताल के बगल में ही सुंदर नगरी में काम किया करते थे. उन्होंने बताया कि 2000 से 2010 तक यहां काम करते हुए वे आते-जाते इस अस्पताल को बनते देखा करते थे और सोचा करते थे कि कितनी जल्दी यह अस्पताल बनकर तैयार होगा. उन्होंने कहा कि आज हमें यहां पर इन सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है.