दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'उन्होंने अर्थव्यवस्था पर ब्रेक लगा दिया, हमने नोटबंदी के बावजूद अर्थव्यवस्था को बढ़ाया'

आर्थिक सर्वे के अनुसार दिल्ली में टैक्स कलेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई है. इसी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'उन्होंने नोटबंदी, GST और सीलिंग करके तेज रफ्तार से चलती अर्थव्यवस्था पर ब्रेक लगा दिए. हमने नोटबंदी के बावजूद दिल्ली की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाया.

हमने नोटबंदी के बावजूद अर्थव्यवस्था को बढ़ाया- केजरीवाल

By

Published : Feb 24, 2019, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में 26 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है. इससे पहले सरकार ने आर्थिक सर्वे पेश किया. सर्वे के अनुसार दिल्ली में लोग अब ज्यादा कमा रहे हैं. दिल्ली की प्रति व्यक्त आमदनी राष्ट्रीय प्रति व्यक्त आमदनी से तीन गुना ज्यादा है. इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

आर्थिक सर्वे के अनुसार दिल्ली में टैक्स कलेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई है. इसी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'उन्होंने नोटबंदी, GST और सीलिंग करके तेज रफ्तार से चलती अर्थव्यवस्था पर ब्रेक लगा दिए. हमने नोटबंदी के बावजूद दिल्ली की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाया. ये सब दिल्ली के लोगों के वोट का कमाल है जिन्होंने एक ईमानदार सरकार चुनी थी.'

वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इसको लेकर ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'इसे कहते है विकास. आम आदमी की कमाई बढ़े, अच्छी शिक्षा मिले, अच्छा इलाज मिले, बिजली सबसे सस्ती, पानी मुफ्त. मजदूरों, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वालों से लेकर गेस्ट टीचर्स तक की तनख्वाह दोगुनी. ये सब आधे अधूरे राज्य में हुआ है, एक बार दिल्ली को पूर्ण राज्य तो बनाओ फिर देखना.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details