नई दिल्ली:शाहदरा विधानसभा की दिलशाद कॉलोनी में इन दिनों वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर विधायक और निगम पार्षद के बीच नूरा कुश्ती चल रही है. पहले विधायक की तरफ से पार्षद पर काम रोकने का आरोप लगा तो अब पार्षद ने विधायक पर पलटवार करते हुए बिना अनुमति काम करने का आरोप लगाया है.
बिना अनुमति करा रहे काम
स्थानीय निगम पार्षद इंदिरा झा बताती है कि विधायक निधि से जो वाटर हार्वेस्टिंग का काम चल रहा है, उस पर उन्हें कोई आपत्ती नहीं है, लेकिन इसके लिए नगर निगम की अनुमति के बगैर ही जी ब्लॉक स्थित निगम के दुर्गा मंदिर पार्क में बड़ा सा गड्ढा खोदा जा रहा था. इस गड्ढे को सीमेंटेड भी किया जाना था. स्थानीय निवासी इसके लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि उनका मानना है कि इससे पार्क खराब हो रहा था. निगम पार्षद का कहना है कि यह उन्होंने नहीं बल्कि स्थानीय निवासियों ने रुकवाया है.