नई दिल्ली: श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में सेंट्रल इंडियन ट्रेड यूनियन ने शुक्रवार को कई डीसी ऑफिसों का घेराव किया. इस दौरान सीटू की तरफ से जिलाधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
बदलाव वापस करने की मांग
सीटू के जिला कमेटी के सचिव पुष्पेंद्र बताते हैं कि श्रम कानूनों में जो बदलाव हुए हैं, इनसे श्रमिकों को गुलाम बनाने की साज़िश है. उनका आरोप है कि सरकार इन बदलावों के माध्यम से कारपोरेट घरानों को असीमित शक्तियां देना चाहती है. सीटू इसका विरोध करती है. इस विरोध के तहत गुरुवार को द्वारका और नांगलोई के डीसी ऑफिस का घेराव किया गया था. जबकि शुक्रवार को नॉर्थ, साउथ, नंद नगरी और शाहदरा के डीसी ऑफिस का घेराव किया गया.