दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा: श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में सीटू ने डीसी ऑफिस का किया घेराव - सीटू का शाहदरा में प्रदर्शन

शाहदरा में श्रम कानूनों के विरोध में सेंट्रल इंडियन ट्रेड यूनियन यानी सीटू ने शुक्रवार को कई डीसी ऑफिसों का घेराव किया. इसके जरिए यूनियन सरकार को आगाह करना चाहती है कि वो मजदूर वर्ग के अधिकारों का हनन ना करे.

Central Indian Trade Union demands
सीटू का डीसी ऑफिसों पर प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2021, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में सेंट्रल इंडियन ट्रेड यूनियन ने शुक्रवार को कई डीसी ऑफिसों का घेराव किया. इस दौरान सीटू की तरफ से जिलाधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

सीटू का डीसी ऑफिसों पर प्रदर्शन

बदलाव वापस करने की मांग
सीटू के जिला कमेटी के सचिव पुष्पेंद्र बताते हैं कि श्रम कानूनों में जो बदलाव हुए हैं, इनसे श्रमिकों को गुलाम बनाने की साज़िश है. उनका आरोप है कि सरकार इन बदलावों के माध्यम से कारपोरेट घरानों को असीमित शक्तियां देना चाहती है. सीटू इसका विरोध करती है. इस विरोध के तहत गुरुवार को द्वारका और नांगलोई के डीसी ऑफिस का घेराव किया गया था. जबकि शुक्रवार को नॉर्थ, साउथ, नंद नगरी और शाहदरा के डीसी ऑफिस का घेराव किया गया.

सेंट्रल इंडियन ट्रेड यूनियन की मांगें

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन: बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आंदोलन और तेज करने की चेतावनी
सीटू का कहना है कि डीसी ऑफिस का घेराव सांकेतिक है और इसके जरिए यूनियन सरकार को आगाह करना चाहती है कि वो मजदूर वर्ग के अधिकारों का हनन ना करे. लेकिन अगर सरकार इतने पर भी नहीं चेतती है तो आने वाले दिनों में यूनियन किसानों और छात्रों को भी अपने आंदोलन में शामिल कर अपने आंदोलन को और तेज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details