नई दिल्ली: शाहदरा जिला की विश्वास नगर थाना पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर होम डिलीवरी करने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चीटिंग में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें-South Delhi: अदालत द्वारा घोषित भगोड़ा गिरफ्तार, 20 से अधिक मामले हैं दर्ज
रुपये ट्रांसफर होने के बावजूद नहीं पहुंचाते थे सिलेंडर
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रितिक कुमार सिंह और संदीप पांडेय के तौर पर हुई है. दोनों ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं. इनकी शिकायत संचित अग्रवाल नाम के शख्स ने की थी. इसके मुताबिक उसे मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए की जरूरत थी उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी करने का दावा किया जा रहा था. उसमें दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो विज्ञापनदाता ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए ऑनलाइन एडवांस 14 हजार रुपये मांगे. रुपये ट्रांसफर करने के बावजूद सिलेंडर नहीं पहुंचा. इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू की और बैंक अकाउंट डिटेल के आधार पर आरोपी रितिक कुमार सिंह और संदीप पांडेय दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad: ग्लास में कम भरी शराब तो दोस्त ने दांतों से काट दिया कान
आरोपी के फेसबुक पर 18 लाख फॉलोवर
रितिक कुमार सिंह फेसबुक पर काफी पॉपुलर है. इंडिया यूथ आईकन पेज पर उससे 18 लाख फॉलोवर हैं. अपने आप को इंडियन यूथ आईकन का प्रेसिडेंट बताता है. वहीं संदीप पांडेय नोएडा में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है.