नई दिल्ली: मॉनसून की विदाई का वक्त तो नजदीक आ गया है. साथ ही राजधानी दिल्ली में उमस और तापमान का कहर भी कम हो रहा है. इन दिनों यहां का अधिकतम पारा 32-33 डिग्री सेल्सियस तक सिमट रहा है.
गर्मी से मिलेगी निजात, दिल्ली में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना - Weather conditions delhi
मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. इससे दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. इससे दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिल सकती है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 1 डिग्री कम था. यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में पालम और लोधी रोड जैसे इलाकों में हल्की बारिश हुई. दिन के वक्त राजधानी में बारिश नहीं हुई. हालांकि इससे सटे कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई.
'मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना'
मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिन दिल्ली में बादलों की आवाजाही रहेगी. यहां बुधवार, गुरुवार और फिर शनिवार और रविवार को भी अच्छी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. चूंकि मॉनसून की वापसी हो रही है. ऐसे में यहां हवाओं की दिशा भी बदलेगी और लोगों को उमस से राहत मिलेगी. मंगलवार को विभाग ने हल्की बारिश की संभावनाएं जताई हैं. यहां का अधिकतम तापमान 32 तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 के आसपास बना रहा सकता है.