दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेहड़ी वाले की हिम्मत देख बाइक छोड़ भाग गए चेन स्नैचर - delhipolice

दिल्ली के शाहदरा में स्नैचिंग का मामला सामने आया है. बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के गले से गोल्ड चेन लूटने की नाकाम कोशिश की.

रेहड़ी वाले की हिम्मत देख बाइक छोड़ भाग गए चेन स्नैचर etv bharat

By

Published : Aug 7, 2019, 1:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के शाहदरा में मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही बुजुर्ग महिला की बाइक सवार बदमाशों ने गोल्ड चेन लूट ली. बदमाशों को लगा की काम हो गया, लेकिन सामने से आ रहे रेहड़ी वाले ने हिम्मत दिखाई और भाग रहे बदमाश के सामने ठेली लगा दी.
जैसे ही बदमाशों ने बाइक रोकी वो बदमाशों से भिड़ गया लेकिन एक बदमाश ने उस पर पिस्टल तान दी इसके बावजूद भी वो भिड़ा रहा.

रेहड़ी वाले की हिम्मत देख बाइक छोड़ भाग गए चेन स्नैचर

ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक 60 वर्षीय गीता रानी जैन परिवार के साथ दयानंद विहार में रहती हैं. सोमवार सुबह वो मॉर्निंग वॉक के लिए घर के पास सड़क पर निकली थीं. इस दौरान बाइक पर दो लड़के आए और पीछे वाले ने उनके गले से गोल्ड की चेन तोड़ ली और धक्का देकर भागने लगा.

बुजुर्ग महिला का शोर सुनकर सामने से आ रहे सब्जी बेचने वाले कुलदीप सिंह ने बदमाशों को रोकने के लिए अपनी रिक्शा ठेली, बाइक के आगे लगा दी. इसके बाद बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो पीछे बैठे बदमाश ने उस पर पिस्टल तान दी.

इस गुत्थम-गुत्था के दौरान बदमाशों की पिस्टल नीचे गिर गया. इसके बाद वो बाइक लेकर तेजी से भागा तो गेट से टकरा कर गिर पड़ा, जिसके बाद दोनों बदमाश बाइक छोड़ कर पैदल ही भाग खड़े हुए.

पुलिस जांच में जुटी
सूचना के बाद पहुंची पुलिस को मौके से पिस्टल और बाइक बरामद हुई है. बाइक की जांच में पता चला कि बाइक कुछ दिन पहले भजनपुरा थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. बहरहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details