नई दिल्ली: राजधानी के शाहदरा में मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही बुजुर्ग महिला की बाइक सवार बदमाशों ने गोल्ड चेन लूट ली. बदमाशों को लगा की काम हो गया, लेकिन सामने से आ रहे रेहड़ी वाले ने हिम्मत दिखाई और भाग रहे बदमाश के सामने ठेली लगा दी.
जैसे ही बदमाशों ने बाइक रोकी वो बदमाशों से भिड़ गया लेकिन एक बदमाश ने उस पर पिस्टल तान दी इसके बावजूद भी वो भिड़ा रहा.
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक 60 वर्षीय गीता रानी जैन परिवार के साथ दयानंद विहार में रहती हैं. सोमवार सुबह वो मॉर्निंग वॉक के लिए घर के पास सड़क पर निकली थीं. इस दौरान बाइक पर दो लड़के आए और पीछे वाले ने उनके गले से गोल्ड की चेन तोड़ ली और धक्का देकर भागने लगा.
बुजुर्ग महिला का शोर सुनकर सामने से आ रहे सब्जी बेचने वाले कुलदीप सिंह ने बदमाशों को रोकने के लिए अपनी रिक्शा ठेली, बाइक के आगे लगा दी. इसके बाद बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो पीछे बैठे बदमाश ने उस पर पिस्टल तान दी.