नई दिल्ली:दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सोमवार को एक पिता ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड की चाकुओं से गोदकर सरेआम हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान सलमान के रूप में की गई. आरोपी पिता ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. वहीं, आज मंगलवार को युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से लड़की के पिता और भाई ने सलमान के ऊपर चाकू से वार कर रहे हैं. सलमान की हत्या करने के बाद लड़की के परिजन फरार हैं.
इस हमले में सलमान की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय ट्रिकी ने बताया कि मृतक सलमान का एक लड़की से 2 साल से दोस्ती थी. यह बात लड़की के परिवार वालों को नागवार गुजरी. इस मामले में लड़की के परिजनों ने कई बार सलमान को समझाने की कोशिश की, लेकिन सलमान की समझ में कुछ नहीं आ रहा था. लड़की भी उसे पसंद करती थी, लेकिन उसके परिवार वाले इस रिश्ते से नाराज थे. बताया यह भी जा रहा है कि लड़के के परिवार वाले भी लड़की के यहां रिश्ता लेकर गए थे, लेकिन लड़की के परिजनों ने इस रिश्ते को इंकार कर दिया था.