दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुंदर नगरी: अपहरण के बाद सकुशल लौटा मासूम, CCTV फुटेज बना मददगार - दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी के माध्यम से एक अपहरण के मामले को सुलझा लिया गया. दरअसल दिल्ली के सुंदर नगरी से एक बच्चे उठा लिया गया था. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस ने संदिग्ध शख्स को पकड़ कर पूछताछ की जिसके बाद बच्चा वापस आ गया.

cctv footage of child kidnapping in sundar nagri
सुंदर नगरी अपहरण

By

Published : Aug 27, 2020, 8:50 PM IST

नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी के अब सुखद परिणाम आने शुरू हो गए हैं. सुंदर नगरी इलाके में सीसीटीवी की वजह से एक आठ साल के बच्चे का अपरहरण मामला पांच दिन के भीतर ही सुलझ गया और अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को उसके घर के पास सकुशल छोड़ दिया.

अपहरण के बाद भी सकुशल लौटा मासूम

दुकान के बाहर से हुआ था बच्चे का अपहरण

आपके मोबाइल स्क्रीन पर चल रहे इस वीडियो को जरा गौर से देखिए. ये वीडियो सुंदर नगरी इलाके का है जो बीते 12 अगस्त को दिल्ली सरकार द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है. इस वीडियो में इन लड़कियों के साथ जो इंसान अपने हाथ पर सफेद रुमाल बांधे हुए बच्चे को साथ लेकर जा रहा है, वह बच्चे का कोई रिश्तेदार या जानकर नहीं, बल्कि अपहरणकर्ता है. जो बच्चे को उसके पिता के दुकान के सामने से दिनदहाड़े ही बहला कर ले गया.

मेरठ में बेचने की थी तैयारी

गनीमत रही कि ये सब गली में लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. बच्चा शाम तक जब घर नहीं आया तो परिजनों को उसके गायब होने का पता चला. बच्चे के गायब होने के बाद जब गली में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए तो बच्चा गली के ही इस शख्स के साथ जाता हुआ दिखा.

पुलिस ने जब इस शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अगले ही दिन बच्चा शाम के करीब साढ़े आठ बजे अकेले सकुशल घर आ गया. बच्चे ने परिजनों को बताया कि अपहरणकर्ता उसे मेरठ ले गए थे. जहां उसे सड़क के किनारे एक ढाबे पर रखा था. वहां चार औरतें और चार लड़कियां और दो लड़के भी थे.

उन्होंने बताया कि उन्हें भी चोरी करके लाया गया था. अपहरणकर्ता इन सभी को बेचने वाले थे. लेकिन सीसीटीवी के आधार पर पकडे़ गए शख्स की वजह से उन्हें बच्चे को छोड़ना पड़ा. बच्चे के मिल जाने के बाद स्थानीय विधायक राजेंद्र पाल गौतम और स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी लगवाने के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details