नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कैंसर मरीजों की बदहाली को लेकर हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला चांदनी चौक के बल्लीमारान इलाके का है. जहां मरीज दवा के लिए सरकार के सामने गिड़गिड़ा रहा है.
दिल्ली सरकार से लगाई गुहार
नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कैंसर मरीजों की बदहाली को लेकर हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला चांदनी चौक के बल्लीमारान इलाके का है. जहां मरीज दवा के लिए सरकार के सामने गिड़गिड़ा रहा है.
दिल्ली सरकार से लगाई गुहार
चांदनी चौक के बल्लीमारान के रहने वाले मोहम्मद साइम को 2 साल पहले ब्लड कैंसर की शिकायत हो गई. जिसकी वजह से इनकी दाईं आंख ज्यादा बाहर निकल आई. साईम को दवा की सख्त जरूरत है, लेकिन उन्हें एम्स से दवा नहीं मिल पा रही है, इसलिए वो सरकार के सामने दवा के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर हैं.
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने किया था रेफर
साईम बताते हैं कि उनका इलाज पहले दिल्ली सरकार के कैंसर अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में हो रहा था. लेकिन करीब साल भर पहले इस अस्पताल ने इन्हें एम्स के लिए रेफर कर दिया. कुछ समय तक तो सब ठीक रहा, लेकिन लॉकडाउन में एम्स जाना बंद हो गया और दवा मिलनी बंद हो गई. जिससे उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी है.