दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विवादित ट्वीट पर कैबिनेट मंत्री के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, फूंका पुतला - सीमापुरी से विधायक

दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए अपने ट्विटर एकाउंट के हैक होने की जानकारी दी थी. लेकिन हिंदू संगठनों के साथ-साथ बीजेपी ने इसे मानने के बजाय मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया.

भाजपा का प्रदर्शन

By

Published : Nov 24, 2019, 3:34 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और सीमापुरी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम के श्री राम और कृष्ण भगवान के खिलाफ विवादित ट्वीट के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के उत्तर पूर्वी और नवीन शाहदरा जिले के कार्यकर्ताओं ने नंदनगरी इलाके में पैदल मार्च निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया और राजेंद्र पाल गौतम का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया.

मंत्री के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

फोटो पर पोती कालिख

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र पाल गौतम के नाम के लगे फोटो पर कालिख भी पोती गई. इस मौके पर नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि राजेंद्र पाल गौतम ने हमारे पूर्वज भगवान श्रीराम और कृष्ण भगवान को आपत्तिजनक बोलकर सभी हिंदुओं को ठेस पहुंचाई है. हम जानना चाहते हैं कि राजेंद्र पाल गौतम किस वंश से ताल्लुक रखते हैं और क्या उनके पूर्वजों का कोई इतिहास है. इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हिंदू समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

हालांकि इस मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए अपने ट्विटर एकाउंट के हैक होने की जानकारी दी थी. लेकिन हिंदू संगठनों के साथ-साथ भाजपा ने इसे मानने की बजाय मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details