नई दिल्ली: लॉकडाउन खुलने के बाद जहां आम जन-जीवन धीरे-धीरे पटरी पर वापस आता जा रहा है. वहीं अपराध भी गति पकड़ता जा रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए विवेक विहार इलाके में दो हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं. जिसका बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने उद्घाटन किया.
दिल्ली सरकार सीसीटीवी लगाने में नाकाम, स्थानीय लोगों ने लगाए कैमरे- दुष्यंत गौतम स्थानीय निवासियों ने लगवाया सीसीटीवी कैमरा
अपराध पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने का चलन कोई नया नहीं है. लेकिन अक्सर जरुरत के समय ये कैमरे या तो खराब मिलते हैं या इनमें रिकॉर्ड होने वाली वीडियो की क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं होती कि उसमें से किसी को पहचाना जा सके. इसका फायदा उठाकर अक्सर अपराधी बच निकलते हैं. इसे देखते हुए विवेक विहार फेज-2 में अंडरपास के पास स्थानीय निवासी ललित शर्मा और स्थानीय निगम पार्षद संजय गोयल ने अपने पैसे से दो हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगवाए गए हैं. इन कैमरों की खासियत ये है कि इसमें जद में गुजरने वाली किसी भी गाड़ी का नंबर आसानी से देखा जा सकता है.
अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद
बुधवार को इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम ने स्थानीय निगम पार्षद संजय गोयल के साथ मिलकर किया. इस अवसर पर विवेक विहार थाना के थाना प्रभारी मुकेश भी मौजूद रहें. सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन करते हुए दुष्यंत गौतम ने बताया कि विवेक विहार के उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे होने की वजह से अक्सर अपराधी अपराध करके सीमा पार भाग जाते थे. अब इन हाई रेजोल्यूशन कैमरों की वजह से इस इलाके से भागने वाले अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ना आसान हो जाएगा.