नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस से डीटीसी बसों को वापस लेने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री साजिश के तहत दिल्ली को जलवाना चाहते हैं.
'अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल केजरीवाल'
कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को घेरते हुए पूछा कि बसों को वापस लेकर सीएम क्या संदेश देना चाहते हैं. क्या वे चाहते हैं कि इमरजेंसी के समय पुलिस या सीआरपीएफ दिल्ली में एक जगह से दूसरी जगह न जा सके. क्या वे चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस के जवानों पर हमले हों और उनकी हत्या हो जाए. कपिल का आरोप है कि केजरीवाल दिल्ली को अशांत करवाने के अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस के रहते हुए उनकी साजिश कामयाब नहीं हो पा रही है. इसलिए वे इस तरह के कदम उठा रहे हैं.