नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी होने को लेकर सोमवार को 14 जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक पर दिल्ली भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस व सांसद धीरज साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना रोष व्यक्त किया.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने धीरज साहू की संसद सदस्यता को खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच ईडी और सीबीआई को करनी चाहिए और धीरज साहू से पूछताछ करनी चाहिए. जब एक सांसद के पास इतने रुपये मिले हैं, तो अन्य कांग्रेस नेताओं ने कितने रुपये का गोलमाल किया होगा. साथ ही उन्होंने धीरज साहू को गिरफ्तार करने की भी मांग की. धरना प्रदर्शन उत्तर पूर्वी जिला की भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम चौहान के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे.