नई दिल्ली: हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' अभी भी विवादों में है. इसके विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल के नेतृत्व में ‘लोक अभियान’ के कार्यकर्ता बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना देंगे. उन्होंने वेब सीरीज तांडव पर बैन लगाने और इसके निर्माता की गिरफ्तारी की मांग की है.
सभ्यता और संस्कृति को नुकसान
गोयल का कहना है कि ओटीटी प्लेटफार्म को सस्ती भद्दी फिल्मों के द्वारा पैसा कमाने के लिए और एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. जो अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बर्बाद कर रहा है. गोयल का कहना है कि भारत में वेबसीरीज की बाढ़ सी आ गई है. जिसमे अश्लीलता, हिंसा, अपराध और बलात्कार जैसे दृश्य खुलेआम मनोरंजन के नाम पर परोसे जा रहे हैं. भद्दी और गंदी गालियों का प्रयोग हर दूसरे डाॅयलाॅग में किया जा रहा है. उनका कहना है कि किसी एजेंडे के तहत अपने ही देश में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को तो लगातार आहत किया ही जा रहा है, पर देश के सैनिकों और पुलिस बल को भी गलत परिदृश्य में दिखाया जा रहा है.