नई दिल्ली: कृष्णा नगर विधानसभा से बीजेपी के उमीदवार डॉ. अनिल गोयल ने एसडीएम ऑफिस में नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर डॉ. अनिल गोयल ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि AAP सरकार ने दिल्ली का विकास ठप कर दिया है.
बीजेपी उम्मीदवार का AAP पर हल्ला बोल 'AAP ने विकास को किया ठप'
डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली का विकास ठप कर दिया है. पानी गंदा रहा है, सड़कें टूटी है, बिजली के फ्री के नाम पर धोखा है. फिक्स्ड चार्ज और कॉमर्शियल रेट बढ़ा कर पैसे वसूले जा रहे है. केजरीवाल सरकार ने ट्रांसपोर्टेशन में कोई काम नहीं किया, नया अस्पताल भी नहीं बनाया गया. टीचर को पक्का नहीं किया गया.
'केंद्र सरकार ने किया काम'
डॉ. गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को पक्की करने का काम किया. साथ ही 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' देने जा रही हैं. इसके साथ ही धारा-370 को खत्म किया गया. मानवता के आधार पर सीएए लाया गया. मंदिर का भी रास्ता साफ हो गया.
'कृष्णा नगर में विकास नहीं हुआ'
डॉक्टर गोयल का कहना है कि कृष्णा नगर में कोई विकास नहीं हुआ. कृष्णा नगर की सड़कें आज भी टूटी है, लोगों को गंदा पानी मिल रहा है. सीवर जाम है, इलेक्शन को वक्त आया तो सभी सड़कों को बनाने के नाम उखाड़ दिया गया है. लोग परेशान है.
'बीजेपी बनाएगी सरकार'
डॉ. अनिल गोयल का कहना है कि उन्हें किसी से चुनौती नहीं है. कृष्णा नगर में जीत के साथ ही बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी.