नई दिल्ली:चाइनीज मांझा के लगातार हो रहे इस्तेमाल पर रोकथाम को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय ट्रिकी ने जागरुकता अभियान की शुरुआत की है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चाइनीज मांझा से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक बच्ची की मौत भी हुई है. पुलिस ने अभियान चलाकर कई लोगों को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा भी है और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है.
पतंगबाजी के लिए करें सूत के धागे का इस्तेमालःउन्होंने लोगों से चाइनीज मांझे की जगह सूत के धागे का इस्तेमाल करने की अपील की है. आसपास के थाना और थानेदारो से भी उन्होंने लाउडस्पीकर के जरिए अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझा का उपयोग ना करने को लेकर जागरुकता फैलाने का आदेश दिया है.
उन्होंने जागरुकता संदेश में कहा कि अब तक चाइनीज मांझा की वजह से कई बेकसूर लोग अपनी जान गवां चुके हैं और चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है. कुछ असामाजिक तत्व चोरी छुपे चाइनीज मांझा की बिक्री कर रहे हैं और इन बिक्री करने वालों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस सख्त से सख्त कदम उठाएगी.