दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों के बदतर हालात के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार- अजय महावर - migrant laborers

अपने घर जाने की आस लिए नंद नगरी बस डिपो के पास फुटपाथ पर बैठा एक परिवार बवाना से आया है. इस आस में कि यहां से लखीमपुर खीरी जाने के लिए कोई व्यवस्था हो जाएगी. मजदूरों की इस हालत के लिए घोंडा विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय महावर का कहना है कि दिल्ली सरकार अगर ठीक से काम करती, तो इन प्रवासी मजदूरों को सम्मानित तरीके से इनके घर पहुंचाया जा सकता था.

poor conditions of migrant laborers
प्रवासी मजदूरों के बदतर हालात

By

Published : May 23, 2020, 8:17 AM IST

Updated : May 23, 2020, 8:47 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन में दिल्ली से प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में मजदूर दिल्ली के कोने-कोने से चल कर उन स्थानों तक पहुंच रहे हैं. जहां से रेलवे स्टेशन ले जाने वाली बसें चलाई जा रही है. जिससे इन स्थानों पर आव्यावस्था फैल रही है. बीजेपी इसे केजरीवाल सरकार की नाकामी बता रही है.

फुटपाथ पर रहने को मजबूर मजदूर

कई-कई दिन फुटपाथ पर रहने को मजबूर

अपने घर जाने की आस लिए नंद नगरी बस डिपो के पास फुटपाथ पर बैठा एक परिवार बवाना से आया है. कभी पैदल तो कभी गाड़ी की मदद से ये परिवार इस आस में यहां चला आया कि यहां से लखीमपुर खीरी जाने के लिए कोई व्यवस्था हो जाएगी. इन्हें बताया गया था कि यूपी के लिए यहीं से गाड़ी मिल रही है. लेकिन जब ये यहां आए तो पता चला कि आज यूपी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. ऐसे में इस परिवार को अब यहीं फुटपाथ पर ही रहना पड़ रहा है. इन्हें इसका भी कोई अंदाजा नहीं कि ये स्थिति कब तक बनी रहेगी.

केजरीवाल सरकार को ठहराया दोषी

मजदूरों की इस हालत के लिए घोंडा विधानसभा से बीजेपी विधायक अजय महावर केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार अगर ठीक से काम करती, तो इन प्रवासी मजदूरों को सम्मानित तरीके से इनके घर पहुंचाया जा सकता था.

Last Updated : May 23, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details