दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIUTUC का ऐलान, 26 नवंबर को श्रम कानूनों के विरोध में करेंगे देशव्यापी हड़ताल - changes in labor laws AIUTUC

ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (AIUTUC) की दिल्ली इकाई ने बुधवार को श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. साथ ही एआईयूटीयूसी ने आगामी 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया.

AIUTUC will do nationwide protest on 26 november over changes in labor laws
26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल करेगा AIUTUC

By

Published : Oct 7, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 10:51 PM IST

नई दिल्ली:श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ बुधवार को केंद्रीय मजदूर संगठन ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) की दिल्ली इकाई ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें आशा, मिड डे मील, भवन निर्माण, कारखाना के असंगठित मजदूरों और केंद्र व दिल्ली के रेलवे व स्वास्थ्य आदि विभागों के कर्मचारियों ने अपनी आवाज उठाई, तो वहीं 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल का भी ऐलान किया.

26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल करेगा AIUTUC

मासिक महामारी भत्ते की मांग

सरकार के खिलाफ हाथ में प्ले कार्ड लिये ये दिल्ली के वो कर्मचारी और श्रमिक हैं, जो श्रम कानूनों में बदलाव का विरोध कर रहे हैं. इनकी मांग है कि कोरोना की वजह से बेरोजगार हुए श्रमिकों व प्रवासी मजदूरों को कम से कम 10 हजार रुपये मासिक महामारी भत्ता दिया जाए. वहीं उन्होंने आशा व मिड-डे मील स्कीम वर्कर्स के लिए 21 हजार रुपये मासिक वेतन और दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों को बकाया वेतन का तुरंत भुगतान करने की मांग की.

26 नवंबर को होगी देशव्यापी हड़ताल

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए मजदूरों को नौकरी देने के बजाए सरकार 8 घंटे के श्रम दिवस को 12 घंटे कर रही है और रेलवे जैसी संस्था का निजीकरण कर रही है. इससे सरकार का खोखलापन जाहिर हो रहा है. इसकी वजह श्रमजीवी वर्ग के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है. इसे देखते हुए एआईयूटीयूसी ने आगामी 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details