नई दिल्ली: शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने 5 महीने से फरार बदमाश को जीबी रोड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान छोटेलाल के तौर पर हुई है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि 13 नवंबर को गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में रहने वाले अंकुर पर छोटे लाल ने सिलेंडर से हमला कर दिया था. इस हमले में अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गया था. अंकुर को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अंकुर की शिकायत पर छोटेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी की खोजबीन शुरू की लेकिन छोटेलाल पुलिस से बचकर भागता रहा.