दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD उपचुनाव 2021: AAP ने शुरू किया डोर टू डोर अभियान - AAP ने शुरू किया डोर टू डोर अभियान

दिल्ली नगर में 28 फरवरी से शुरू होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर अभियान की शुरुआत कर दी है. वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी व नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि डोर टू डोर अभियान में लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे उन्हें वोट करें ताकि पार्टी उन्हें वह दिल्ली दे सकें जिसके वे हकदार हैं.

aap started door to door campaign for byelection of mcd
AAP ने शुरू किया डोर टू डोर अभियान

By

Published : Jan 31, 2021, 9:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के 5 वार्डों में हो रहे उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर अभियान की शुरुआत कर दी है. पार्टी ने जनता का भरपूर समर्थन मिलने का दावा भी किया है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी व नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि डोर टू डोर अभियान में लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे उन्हें वोट करें ताकि पार्टी उन्हें वह दिल्ली दे सकें जिसके वे हकदार हैं.

बीजेपी पर लगाया ये आरोप

साथ ही दुर्गेश पाठक ने कहा कि पार्टी यह चुनाव भ्रष्टाचार और कूड़े के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. पाठक ने एक बार फिर से भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से एमसीडी पूरी तरह से खत्म हो गई, इनके कर्मचारियों को तनख्वाह मिलने में दिक्कत आ रही है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली नगर निगम उपचुनाव जीतने का भाजपा करेगी पूरा प्रयास

90 प्रतिशत ने माना भाजपा MCD में हुई फेल
पाठक ने कहा कि लगभग 15-20 दिनों पहले पार्टी ने दिल्ली में एक अभियान शुरू किया था जिसके तहत पूरी दिल्ली में ढाई हजार मोहल्ला सभाएं की गईं. उनका कहना है कि मोहल्ला सभाओं के अंदर लगभग 90 प्रतिशत लोगों ने माना कि भाजपा एमसीडी के अंदर पूरी तरह से फेल हुई है. उनके कहना है कि जनता चाहती है कि इस बार एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की सरकार हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details