नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया है. इसके बाद से दिल्ली में डीजल के भाव में बड़ी कटौती देखी गई है. इसी बीच आप नेता इमरान हसन ने दिल्ली कैबिनेट के फैसले की तारीफ की है. उन्होंने डीजल के दामों में कटौती के फैसले पर कहा कि यह दिल्ली वालों को राहत देने के साथ साथ अर्थव्यवस्था को नियंत्रण में करने में भी मददगार साबित होगा.
इमरान हसन कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जिस प्रकार से कोरोना को कंट्रोल किया, ठीक उसी प्रकार से अब अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसी बीच वैट घटाकर डीजल के दामों में कटौती से दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि डीजल के लगातार बढ़ते दामों के कारण विरोध प्रदर्शन के बावजूद केंद्र सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ा, जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने जनहित में यह अहम फैसला लिया.
'अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अहम फैसले'