दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नशे की लत ने मजदूर को बना दिया अपराधी, लूटपाट करने के मामले में जगतपुरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jagatpuri Thana Police

जगतपुरी थाना पुलिस ने लूटपाट में शामिल एक बदमाश को पटपड़गंज रोड से धर दबोचा है. आरोपी की पहचान राशीद मार्केट निवासी मोहम्मद शावेज़ के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस की टीम ने लूटपाट में शामिल एक बदमाश को पटपड़गंज रोड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू, लूटा गया एक ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और 2800 रुपये बरामद किया गया है. शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राशीद मार्केट निवासी मोहम्मद शावेज़ के तौर पर हुई है. बताया कि 13 अगस्त की रात जगतपुरी थाने में लूटपाट की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची.

शिकायतकर्ता यासीन सैफ़ी बताया कि एक बदमाश ने चाकू दिखाकर उसके साथ लूटपाट की है. पुलिस की टीम ने शिकायत लेकर जांच शुरू की आसपास के क्षेत्र में तलाश करने पर पटपड़गंज रोड पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. पुलिसकर्मियों ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया तो वह भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू और लूटा गया सामान बरामद हुआ. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह इलाके में मजदूरी करता था लेकिन उसे नशे की लत लग गई. नशे की पूर्ति के लिए वह अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा

शातिर स्नैचर गिरफ्तार

शाहदरा जिले की सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने एक शातिर स्नैचर को सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और छीना गया मोबाइल बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुंदर नगरी निवासी 25 वर्षीय आसिम के तौर पर हुई है. आसिम ने पूछताछ में बताया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देता है. पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: एंटी नारकोटिक्स टीम ने शराब तस्कर को दबोचा, 1400 क्वार्टर शराब बरामद

ये भी पढ़ें: एएटीएस ने बाबरपुर इलाके से शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details