दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदराः गांधी नगर मार्केट की एक बिल्डिंग में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा - एशिया के सबसे बड़ा मार्केट गांधी नगर मार्केट

एशिया के सबसे बड़े मार्केट में शुमार गांधी नगर कपड़ा मार्केट की एक बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह आग लग गई. इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई और पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 4:05 PM IST

गांधीनगर मार्केट में लगी आग

नई दिल्लीः शाहदरा जिला के गांधी नगर कपड़ा मार्केट के एक बिल्डिंग में शुक्रवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल अधिकारी फिरोज खान ने बताया कि सुबह तकरीबन 6 बजे गांधीनगर के प्रेम गली के एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही 5 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया, जिसने तकरीबन सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दमकल अधिकारी ने कहा कि 4 मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कपड़े का गोदाम था, जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल पर मजदूर रहते थे. आग ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी. आग लगने का एहसास होते ही दूसरी और तीसरी मंजिल पर सो रहे मजदूर छत के रास्ते पड़ोसी बिल्डिंग से निकलने में कामयाब रहे.

दमकल अधिकारी ने कहा कि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया है. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. शुरुआती जांच में आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. दमकल अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह सामने आ पाएगी.

ये भी पढ़ेंः PM degree controversy: सिसोदिया के पत्र पर BJP का पलटवार, पूछा- डिप्लोमा कोई डिग्री है क्या ?

बता दें, एशिया के सबसे बड़े मार्केट में शुमार गांधी नगर मार्केट में आग लगने की घटना होती रहती है. इसके बावजूद क्षेत्र में दमकल केंद्र नहीं है. स्थानीय लोग वर्षों से क्षेत्र में दमकल केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आश्वासन मिलने के अलावा कुछ नहीं हो पा रहा है. अपनी मांगों को लेकर स्थानीय लोग कई बार जनप्रतिनिधियों से भी मिल चुके हैं, लेकन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ेंः Abhijeet Bhattacharya : 'लिट्टी चोखा लाओ नहीं तो...' नाराज सिंगर ने गाते-गाते बीच में रोका कॉन्सर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details