नई दिल्ली:शाहदरा जिला की साइबर सेल की पुलिस टीम ने फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों की मदद करने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले सात जालसाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी एक फैमिली हेल्प नाम की फॉर्म चलाते थे और उसे फॉर्म के जरिए लोगों को मदद के नाम पर उन्हें नौकरी और काम दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन 100 से अधिक सिम कार्ड, तीन लैपटॉप, चार चेकबुक बुक, 5 ATM और कुछ खातों को फ्रिज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 2100 से अधिक धोखाधड़ी और चोरी के मामले दर्ज है. आरोपी पिछले 2 साल से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. तीन आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस हेडक्वार्टर में शहादरा के डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि एक शिकायतकर्ता विजय पाहवा की शिकायत पर पीएस-साइबर, शाहदरा में जालसाज के तहत मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता विजय पाहवा ने आरोप लगाया कि वह एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना चाह रहे थे जिसके संबंध में शिकायतकर्ता ऑनलाइन सर्फिंग कर रहा था. इसी दौरान फर्जी वेबसाइट पर गया. जिस पर इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध थीं.
लिंक पर क्लिक करने पर शिकायतकर्ता को एक संपर्क नंबर मिला. इसके बाद, शिकायतकर्ता ने उपरोक्त वेबसाइटों पर दर्शाए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जिसने उसे ऑनलाइन स्कूटी बेचने का आश्वासन दिया और उसे चयन के लिए स्कूटी के विभिन्न मॉडल भेजे. इस प्रकार शिकायतकर्ता उनके झूठे आश्वासन में फंस गया और उसने कथित व्यक्तियों को 1,15,560 रुपये की राशि का भुगतान कर दिया और उसके बाद आरोपी व्यक्तियों ने उसे जवाब देना बंद कर दिया.