दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 441 संवेदनशील पोलिंग लोकेशन, दक्षिणी दिल्ली टॉप पर - ELECTION

साउथ दिल्ली सीट पर सबसे अधिक 91 लोकेशनों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इससे अलग उत्तर-पूर्वी में यह संख्या 78, पूर्वी में 62, नई दिल्ली में 63, पश्चिमी दिल्ली में 50, उत्तर-पश्चिमी में 43 और चांदनी चौक में 54 तक है.

रणबीर सिंह, दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी

By

Published : May 6, 2019, 10:08 PM IST

Updated : May 6, 2019, 11:15 PM IST

नई दिल्ली: आगामी 12 मई को राजधानी दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में चुनाव आयोग ने दिल्ली में संवेदनशील पोलिंग लोकेशन की पहचान की है. अधिकारियों की मानें तो 441 लोकेशन को इस श्रेणी में रखा गया है, जिसमें साउथ दिल्ली की सीट, संख्या के मामले में सबसे टॉप पर है.

दिल्ली में 441 संवेदनशील पोलिंग लोकेशन, दक्षिणी दिल्ली टॉप पर

जानकारी के मुताबिक साउथ दिल्ली सीट पर सबसे अधिक 91 लोकेशनों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इससे अलग उत्तर-पूर्वी में यह संख्या 78, पूर्वी में 62, नई दिल्ली में 63, पश्चिमी दिल्ली में 50, उत्तर-पश्चिमी में 43 और चांदनी चौक में 54 तक है.

ये पोलिंग स्टेशन संवेदनशील की श्रेणी में

इन इलाकों में दक्षिण दिल्ली सीट के अधीन आने वाली महरौली, छत्तरपुर, बिजवासन, पालम, छत्तरपुर देवली, अम्बेडकर नगर, संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद और बदरपुर के लोकेशन शामिल हैं. साथ ही एक लोकेशन में कई पोलिंग स्टेशन भी है. नई दिल्ली सीट में आरके पुरम, दिल्ली कैंट, पटेल नगर, करोल बाग, और राजेंद्र नगर जैसे इलाकों की लोकेशन शामिल है. अन्य सीटों पर आने वाली कई विधानसभाओं में यहां संवेदनशील जगहों की पहचान की गई है.

रणबीर सिंह, दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी

सातों सीटों पर 2700 पोलिंग स्टेशन
बता दें कि दिल्ली में कुल वोटरों की संख्या 1 करोड़ 43 लाख 16 हजार 453 है. यहां सातों लोकसभा सीटों पर कुल 2700 पोलिंग स्टेशन हैं. सीईओ के मुताबिक इनमें कुल 441 लोकेशन को संवेदनशील लोकेशन की श्रेणी में रखा गया है जिन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. यहां कैमरा, पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती, माइक्रो आब्जर्वर जैसी चीजें मुहैया कराई जाएंगी.

Last Updated : May 6, 2019, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details