नई दिल्ली: शाहदरा जिला की जगतपुरी, गीता कॉलोनी और फर्श बाजार पुलिस स्टेशन की टीम ने अलग अलग मामलों में फरार तीन घोषित अपराधियों (पीओ) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान यतन कुमार, अतुल टंडन और गुड्डू के रूप में हुई है.
शाहदरा जिला की डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शाहदरा जिले के सभी पुलिस स्टेशनों में एक समर्पित टीमों का गठन किया गया है. गीता कॉलोनी के एसएचओ ने घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए थाना गीता कॉलोनी में एएसआई राजेश्वर राव और एचसी रिंकू सिंह की टीम गठित की थी.
डीसीपी ने बताया कि गीता कॉलोनी थाने की टीम ने फरार यतन कुमार के गुप्त ठिकाने पर छापेमारी की, जिसके बाद पीओ को गिरफ्तार किया गया. वहीं, थाना जगतपुरी में एसएचओ ने थाना जगतपुरी एचसी राजवर्धन के स्टाफ को भगोड़े अपराधी को पकड़ने का जिम्मा सौंपा. आईओ ने आरोपी का आधार कार्ड प्राप्त किया और तमाम जानकारी के बाद वर्तमान लोकेशन प्राप्त की गई, जिसमें पाया गया कि वो ऐस सिटी नोएडा में है, जहां से पुलिस ने अतुल टंडन को गिरफ्तार कर लिया.